BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
कारो को किराए पर लेकर उनके नक़ली काग़ज़ात बनाकर उन्हें आधे दामो पर आगे बेचने वाले गिरोह को जालंधर थाना 3 की पुलिस ने गिरफकार किया है। आरोपियों की पहचान भुपिन्दर सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह वासी दयोल नगर, जगजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र हरमीत सिंह वासी लुधियाना के तौर पर बताई जा रही है। जबकि तीसरा साथी फरार बताया जा रहा है।उकत गिरोह पूरे पंजाब में लोगो को ठग चुका था। जिनके पास से 11 कारे बरामद कर लील गई है।
एडीसीपी 1 सुडरविली , एसीपी जसबिन्दर सिंह खेहरा ने बताया कि शिकायतकर्ता सतिन्दर सिंह ने उक्त आरोपियों से 1 लाख 30 हजार रुपये में इंडिगो गाड़ी खरीदी थी। जब उसे पता चला कि गाड़ी के असली मालिक को गाड़ी बेचने के बारे में कुछ पता ही नही है तो उसने थाना 3 में शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी नवदीप सिंह और एएसआई अमरीक सिंह ने ट्रैप लगाकर दोनों आरोपियों को काबू किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि पिछले कुछ महिनों से लोगों की गाड़ियां किराए पर लेकर और मालिकों के नकली दस्तावेज तैयार कर 50 लाख रूपये के करीब ठगी कर चुके है। पुलिस ने 11 गाड़ियां बरामद की है। जबकि गाड़ियों की संख्या 30 के करीब बताई जा रही है। आरोपी जालंधर, बरनाला, अमृतसर, जगराओ, चंडीगढ़ और अन्य शहरों में लोगों को ठगी का शिकार बना चुके है। आरोपियों से अन्य खुलासे हो सकते है। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एडीसीपी ने बताया कि इन को कोर्ट में पेश कर इनका रिमांड लिया जाएगा ताकि पूछताछ में पता चल सके कि इनका मास्टरमाइंड कौन है पुलिस को लगता है कि यह एक बहुत बड़ा गिरोह है और पुलिस जल्द ही इस गिरोह का पर्दाफाश करने की कोशिश करेगी।