BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
लोग अक्सर यह समझते है कि महिलाएं हर क्षेत्र में काम नही कर सकती लेकिन महिलाओं ने इस बात को हर बार गलत ठहरा के यह साबित किया है कि वह कोई भी कम कर सकती है । ऐसे ही जालंधर की कांता चौहान ने ऐसा काम किया है जो कि शायद ही कभी किसी महिला ने किया होगा । कांता चौहान सिटी की पहली महिला बाइक ड्राइवर है ।
जालंधर की सडको पर एक्टिवा दौड़ा रही इस महिला का नाम कांता चौहान है और इस ने हाल ही में अपने दो पहिया वाहन को एक निज्जी टेक्सी सर्विस के साथ जोड़ा है और जालंधर की सडको पर बिना वाहन वाले लोगों को अपने ठिकाने पर पहुंचा रही है | कांता के पति एक ऑटो चालक है और उसने अपने परिवार का पालन पोषण बढ़िया करने के लिए सोचा की कुछ काम कर ले तो | इसके साथ ही उसके मन में था की वह ऐसा काम करे जिस् से उसके बच्चे को भी देखभाल होती रहे | तो उसने सोचा की वह बाईक राइडर बनेगी | उसके बाद उसने जालंधर में टेक्सी बाइक का काम शुरू कर दिया |
जालंधर की कांता चौहान ने यह साबित कर दिया है कि कोई भी काम किसी भी व्यक्ति के लिए असम्भव नही होता बस उसे करने का दृढ़ निश्चय होना चाहिए । कांता ने बताया कि उनके पति ने उनका होंसला बढ़ाया और कहा कि वह अपनी इच्छा अनुसार कोई भी काम कर सकती है । अपने काम के पहले दिन उन्होंने 30 लोगों को मंजिल तक पहुंचाया जिनमें 3-4 महिलाएं और बाकी बच्चे व पुरुष थे । कांता देश की सारी महिलाओं के लिए एक मिसाल बन कर आई है और उम्मीद है उन्हें देख कर बाकी भी अपनी इच्छा अनुसार काम करे ।