अवैध पिस्तौल रखी थी बदनाम नेता ने!,पुलिस जल्द करेगी पुष्टि

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

जालंधर पुलिस ने राजनीति को बदनाम करने वाले एक एेसे नेता को हिरासत में लिया है जो गैंगसटरो से संबंध रखता था ओर उनसे नाजायज़ हथियार लेकर बैठा था। पुलिस ने नाजायज़ पिस्तौल सहित एक युवक को क़ाबू किया जिसने बताया कि उसने जालंधर के एक एेसे नेता को नाजायज़ रिवालवर दी थी जो सभी पार्टियों से संबंधित है।लोगो को थाने में उठवाकर पैसे एेंठने के आरोप भी सोशल मीडिया पर इस नेता पर लग चुके है।

सूत्रों के अनुसार कमिश्नरेट जालंधर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पता चला है कि सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस ने बीती रात शहर से अवैध हथियार रखने के मामले में कई युवकों को हिरासत में लिया है।

एक के बाद पुलिस द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लेकिन पुलिस विभाग में शामिल कुछ पुलिस वालों के कारण अपराधियो का नैटवर्क पूरी तरह से ब्रेक नहीं हो पा रहा।

सूत्रों ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ की टीम ने बीती रात बस्तीयात ईलाके से एक तथाकथित ज्योतिषी को हिरासत में लिया। पुलिस को सूचना थी की उसके पास अवैध हथियार है।

उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने गांधी कैम्प ईलाके से एक युवक को हिरासत मे ले लिया। उससे पूछताछ के बाद एक शराब तस्कर को हिरासत में लिया गया।

बताया जा रहा है कि शराब तस्कर का पुलिस विभाग में भी खासी पहुंच है। चर्चा है कि अवैध हथियार तथा कुछ और आपत्तीजनक बरामदगी पुलिस को हुई है। सारे मामले की निष्पक्ष जांच हो तो हथियार तथा तस्करी के बड़े नैटवर्क का खुलासा हो सकता है