गैंगसटरों पर देहात पुलिस फिर हावी,5 पिस्तौल सहित 4 गिरफ़्त में

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

नशा तस्करों से सबसे ज़्यादा जालंधर में रिकवरी करने के बाद देहात पुलिस अब पंजाब में गैंगसटरो पर हावी हो गई है। कुछ दिन पहले ही पंजाब सहित कई राज्यों में हाईवे पर वाहन लूटने वालों को गिरफ़्तार करने के बाद अब देहात पुलिस ने 4 गैंगसटरो को काबू किया है।  जालंधर देहात पुलिस के थाना आदमपुर की पुलिस ने चार आरोपियों को काबू कर उनके पास से पांच पिस्तौले, 12 जिंदा कारतूस, 980 नशीली गोलियां और एक बिना नंबर का मोटरसाइकिल बरामद किया है।

एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि एस.पी हैडकवारटर रविनंदर पाल सिंह संधू के आदेशों पर थाना आदमपुर के एसआई रघुनाथ सिंह ने पुलिस पार्टी सहित झंडूसिंघा वाई प्वाइंट पर नाकाबंदी की हुई थी। तभी रामामंडी की तरफ से एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें शक के आधार पर रोककर पूछताछ की तो बाइक चलाने वाले ने अपना नाम संजीव कुमार उर्फ नानू पुत्र कुलविंदर निवासी मल्लिया थाना करतारपुर और दूसरे युवक ने अपना नाम विजय कुमार पुत्र दलवीर निवासी भीखा नंगल थाना करतारपुर बताया। पुलिस ने मोटरसाइकिल पर टंगे हुए लिफाफे की तलाशी ली तो उसमें से 980 नशीली गोलियां बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस पार्टी ने दोनों युवकों की तलाशी ली। तलाशी लेने पर संजीव कुमार के पास से एक 32 बोर का देसी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। वहीं विजय कुमार के पास से एक 12 बोर का देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों पर थाना आदमपुर में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 दिन का रिमांड हासिल किया गया। रिमांड दौरान पूछताछ में आरोपी विजय कुमार और संजीव कुमार ने बताया कि उनके पास एक 12 बोर की राइफल भी है, जो पुलिस ने बरामद कर ली। आरोपियों ने बताया कि यह राइफल सतवीर सिंह निवासी दाउदपुर ने उन्हें दी थी और जो रिवाल्वर और पिस्तौल उनके पास थी वह उन्हें विजय कुमार पुत्र हरदयाल सिंह निवासी पिंड थान सिंह जिला सुजानपुर यूपी हाल निवासी मोहल्ला रामू दी बस्ती ढिलवां और सूरज सिंह पुत्र कमलजीत सिंह निवासी मोहल्ला पीर दास बस्ती, बैक साइड एचपी गैस एजेंसी जालंधर ने ला कर दी थी। इसी प्रकार थाना आदमपुर के एएसआई भूपिंदर पाल सिंह 15 सितंबर दोपहर 2:00 बजे पुलिस पार्टी सहित गश्त पर थे। जैसे ही पुलिस पार्टी पिंड अर्जनवाल की तरफ पहुंची तो महमदपुर कच्चा सुआ के पास से एक मोना नौजवान आता दिखाई दिया। जो पुलिस पार्टी को देख घबरा गया और वापस भागने लगा। पुलिस पार्टी ने उसे काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम विजय कुमार पुत्र हरदयाल सिंह बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक 12 बोर का पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी पर थाना आदमपुर में मामला दर्ज कर लिया। इसी प्रकार 15 सितंबर दोपहर 3:00 बजे एएसआई निशान सिंह ने पुलिस पार्टी सहित खुर्दपुर नहर के पास से सूरज सिंह पुत्र कमलजीत सिंह निवासी मोहल्ला पीर दास बस्ती बैकसाइड एचपी गैस एजेंसी को काबू कर उसके पास से एक पिस्तौल 32 बोर व तीन जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों से पूछताछ दौरान यह पता चला की इन पर पहले भी अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। जबकि विजय कुमार पुत्र दलवीर सिंह थाना करतारपुर में साल 2017 के एक मामले में पीओ हो चुका है। पुलिस आरोपियों से आगे पूछताछ कर रही है।