जालंधर पुलिस पहुँची पाकिस्तान बॉर्डर पर हैरोईन असला किया बरामद

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

जालंधर में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुललर के निर्देशों पर चल रही अब सिर्फ़ जालंधर के ही नशा तस्करों पर भारी नही है बल्कि उन्होंने पाकिस्तान के बारडर पर भारी मात्रा में नशा, नाजायज़ असला बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस कमिश्नर कमिश्नर भुललर ने बताया कि बीते दिनों सीआईए स्टाफ-1 और थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने 1 किलो हेरोइन सहित सरपंच व उसके साथी को काबू किया था। जिन्हें रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह किस व्यक्ति से हेरोइन खरीद कर लाते हैं।

डी.सी.पी गुरमीत सिंह,ए.डी.सी.पी परमिनदर सिंह भंडाल,ए.सी.पी क्राइम कमलजीत सिंह व सीआई ए के प्रभारी हरमिनदर सिंह ने टीम सहित पाकिस्तान बारडर पर जाकर नशीले पदार्थों को बरामद करने में सफलता हासिल की।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जिला फिरोजपुर के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से एक तस्कर को काबू कर उसके पास से 1 किलो हेरोइन व एक पिस्तौल 30 बोर व 30 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

भुललर  ने बताया कि बीते दिनों कपूरथला रोड से स्कॉर्पियो गाड़ी में हेरोइन की सप्लाई देने जा रहे सरपंच विक्रम और उसके साथी करणवीर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने जिला फिरोजपुर के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर की कंटीली तारों के पास से मक्खन सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी पिंड गट्टी जिला फिरोजपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 किलो हेरोइन और एक 30 बोर की पिस्तौल व 30 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी से पूछताछ में उसने बताया कि उसकी जमीन भारत पाकिस्तान बॉर्डर के साथ लगती है। जिस कारण 6 महीने पहले उसके बेटे चरणजीत सिंह उर्फ चन्ना व उसकी पाकिस्तान के नशा तस्करों के साथ बातचीत हो गई थी। उन्होंने पाकिस्तानी सिम भी मंगवाया हुआ था जिससे वह पाकिस्तान के तस्करों से बात कर उनसे हेरोइन मंगवा लेते थे और भारत में अलग-अलग जगहों पर सप्लाई करते थे। आरोपी ने बताया कि उसने पाकिस्तान के तस्करों से ही एक 30 बोर की पिस्तौल भी मंगवाई हुई है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वही कमिश्नर ने बारडर पर इस आपरेशन पर जाने वाली टीम को सम्मानित भी किया।