Home » Breaking » कबड्डी मैच में आएं गैंगस्टरों ने फ़ोटो खिंचवाने का कहकर मारी सिर में गोलियाँ-मौत

कबड्डी मैच में आएं गैंगस्टरों ने फ़ोटो खिंचवाने का कहकर मारी सिर में गोलियाँ-मौत

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA

पंजाब में एक बार फिर से कबड्डी मैच में गोलियाँ चलाई गई है, मोहाली के सोहाना में सोमवार को चलते कबड्डी मैच के बीच में फायरिंग हो गई। बोलेरो सवार लोगों ने गोलियां चलाईं। इसमें कबड्डी टूर्नामेंट को प्रमोट कर रहे युवक को गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मैच में सिंगर मनकीरत औलख भी आने वाले थे। वही बंबीहा गैंग पर हमले का शक है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला सेक्टर-82 के मैदान में सामने आया। यहां कबड्डी का मैच चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्हें पहले लगा कि पटाखे चल रहे हैं। करीब 6 राउंड फायरिंग हुई। उसके बाद हमलावर भाग गए।गोलियाँ कबड्डी टूर्नामेंट करवाने वाले राणा नाम के व्यक्ति को मारी गई है,जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जो उनके सिर में गोलिया मारी गई है जिनकी हालत नाज़ुक थी ओर बाद में उसकी मौत हो गई।  लोगों ने बताया कि दर्शकों के ऊपर से गोलियां चली हैं। लोगों ने बताया कि जब टीमें बाहर आई थीं, तब यह हमला हुआ है। घायल व्यक्ति के सिर और चेहरे पर गोलियां लगी हैं। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और वेदवान स्पोर्ट्स क्लब सोहाना की तरफ से यह कबड्डी कप करवाया जा रहा था। यह मैच लाइव चल रहा था। इसलिए, गोलियों की आवाज वहां के कैमरे में कैद हुई है।”