
BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
एक तरफ़ लोग खून दान को महान दान बताकर खून देकर लोगों की ज़िंदगियाँ बचाते हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो लोगों के दान किए खून में से भी काली कमाई खाना चाहते है, ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें अस्पताल में बल्ड बैंक वालों से खून के नाम पर मोटी कमाई करने वाले एक नेता का पर्दाफाश हुआ है जो कि लोगों के खून को ही बेचने का काम कर रहा था, जो अस्पताल के करिंदे ने इंकार किया तो उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया। एंटी करप्शन एंड ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन का फाउंडर एवं चेयरमैन प्रवीण उर्फ़ सम्राट काजला ने अपने साथियों सहित मिलकर दोआबा अस्पताल के बल्ड बैंक के हैल्पर पर तेज़धार हथियारों से हमला कर दिया। आरोप है कि काजला खून दान कैंप लगाकर प्रति डोनर खून की कमिशन की मांग रहा था दो अस्पताल वालों ने इंकार किया तो अस्पताल में बल्ड बैंक के करिदें पर जानलेवा हमला कर दिया। थाना बारादरी में मामला दर्ज होने के बाद सम्राट काजला को गिरफ्तार कर लिया गया। जस प्रीत ने बताया कि सम्राट काजला को खून से कमिशन देने से मना किया तो उसने गाली गलौज किया बाद में जसपरीत ने अपने जानकार दोस्त को सम्राट काजला को समझाने को कहा तो उसने उन्हें गुरू नानक पुरा फाटक के पास बुलाया जहां स्विफ्ट कार में प्रवीण उर्फ़ सम्राट काजला पहुँचा जिसके साथ हरमनजोत सिंह उर्फ़ मनी, करण गिल व कुछ अज्ञात थे जिन्होंने जानलेवा हमला कर दिया। इससे पहले भी सम्राट कई ट्रैवेल एजेंटों के दफ़्तरों में कुछ युवकों को साथ लेकर वीडियो ग्राफ़ों के लिए जाता था ताकि बाद में एजेंटों को ब्लैकमेल कर सके।