
BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
HEAT 7 की नाजायज बिल्डिंग तोड़कर उस पर फिर से नाजायज बिल्डिंग ही बनने जा रही है, इस बार HEAT 7 तो बिक गया है पर उसकी जगह एक BANSAL स्वीट शॉप खुलने जा रही है जो कि पूरी तरह से नाजायज निर्माण कर रहा है जिसकी शिकायत नगर निगम जालंधर से लेकर सीएम तक को कर दी गई है, पर इसके बावजूद नगर निगम अपनी आँखें बंद करके बैठा है। पिछले 20 सालों से सड़क पर नाजायज क़ब्ज़ा ओर बिना मंज़ूरी के सड़क की तरफ़ रास्ता बनाकर बैठे HEAT 7 के खिलाफ निगम पहले स्पष्ट कर चुका है कि इसका काफी कुछ गलत है जो बिल्डिंग अब बिक चुकी है ओर इसको BANSAL स्वीट्स ने ख़रीदकर उसपर स्वीट शाप बनाई जा रही है, वहीं हैरानी की बात तो ये है कि बांसल स्वीट्स भी हीट 7 की तरह दोबारा से गलत ढंग से इसे बना रही है, जिसकी शिकायतें नगर निगम के उच्चाधिकारियों से लेकर सीएम को कर दी गई पर भ्रष्ट निगम कार्यालय में इसके खिलाफ अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया। करोड़ों में बिकी इस बिल्डिंग को बनाने में भी रिश्वत का खेल खेला जा रहा है। इस बिल्डिंग का मेन गेट सड़क की तरफ़ नहीं रख सकते पर फिर भी इसका मेन रास्ता सड़क की तरफ़ रखा गया है जो क़ानून की धज्जियाँ उड़ा रहा है।