The specified slider is trashed.

Home » featured » रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है इतने घंटे का, ये 2 योग इस बार राखी पर हैं बेहद खास

रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है इतने घंटे का, ये 2 योग इस बार राखी पर हैं बेहद खास

BURNING NEWS✍️

इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा काल की कोई रुकावट नहीं है. लिहाजा बहनों को अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए पूरा समय मिलेगा. (Raksha Bandhan shubh muhurat) 9 अगस्त को सूर्योदय से लेकर करीब साढ़े सात घंटे तक शुभ माना जा रहा है. इस दिन सूरज सुबह 5:47 बजे उगेगा और पूर्णिमा की तिथि दोपहर 1:25 बजे तक रहेगी. ऐसे में सुबह से दोपहर तक बहनें अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं. (Rakhi Bandhne Ka Shubh Samay) पंचांग के मुताबिक इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा नहीं है.  (Bhadra kaal on Raksha Bandhan 2025) यानी किसी भी तरह की रुकावट या मनाही वाला समय नहीं पड़ेगा.

ख़ास बन रहे योग

श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा 8 अगस्त को दोपहर 2:13 बजे शुरू होगी और इसका उदयकाल 9 अगस्त को पड़ेगा. इसलिए राखी का त्योहार 9 अगस्त को ही मनाया जाएगा. ये दोनों योग 9 अगस्त को दोपहर 2:24 बजे तक रहेंगे. ज्योतिष के अनुसार ऐसा संयोग रक्षाबंधन को और भी खास बना देता है.

क्या करें क्या नहीं? (Religious Significance)

8 अगस्त की रात पूर्णिमा तिथि के दौरान व्रत रखने वाले लोग श्रीसत्यनारायण भगवान की कथा और पूजा कर सकते हैं. वहीं 9 अगस्त को स्नान-दान और पूजा-पाठ से जुड़े काम किए जाएंगे. इसी दिन श्रावण मास के नियमों का आखिरी दिन भी रहेगा. रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन का पर्व नहीं है, इसके साथ कई और परंपराएं भी जुड़ी हैं. इस दिन सिर्फ बहनों को ही नहीं, बल्कि घर के बड़े बुजुर्गों या पुरोहितों से भी रक्षा-सूत्र बंधवाना चाहिए. फिर उन्हें अपनी क्षमता के अनुसार दक्षिणा देकर आशीर्वाद लेना चाहिए. इससे घर में सुख-शांति और तरक्की बनी रहती है.