The specified slider is trashed.

Home » Breaking » रमन अरोड़ा के करीबी मखीजा की इस शर्त पर ज़मानत मंजूर

रमन अरोड़ा के करीबी मखीजा की इस शर्त पर ज़मानत मंजूर

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में बहुचर्चित मामले में महेश मखीजा को ज़मानत मिल गई है, विधायक रमन अरोड़ा के करीबी महेश मखीजा करप्शन के केस में जेल में बंद थे जिनकी आज ज़मानत याचिका अदालत में लगी थी जो माननीय कोर्ट ने मंजूर कर ली है, वही अदालत ने 1 लाख रूपए का जुर्माना जमा करवाने की शर्त पर ये ज़मानत दी है।