BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma.
एक तरफ़ पंजाब के सी.एम कैप्टन अमरेन्द्र सिंह पंजाब में नशा ख़त्म करके पंजाब को हँसता खेलता पंजाब बनाना चाहते है वही दूसरी तरफ़ नशा ख़त्म करने के लिए लगाए सरकारी मुलाजिम कैप्टन सरकार के आदेशों को ठेंगे पर रखते है। कांग्रेस सरकार की तरफ़ से जालंधर सिविल असपताल में ड्रग इंस्पेक्टर अनुपम कालिया के साथ लगाए गए सहायक दिनेश कुमार का तबादला मामला में किया था। जो आदेश 12-7-19 को हुए थे तथा इस पर तुरन्त प्रभाव से दिनेश को आदेश थे कि वो वहाँ जाकर ज्वाइन करे। दिनेश भाजपा नेता के खासमखास है जो कांग्रेस सरकार के आदेशों को ना मानते हुए अभी भी जालंधर में ड्रग इंस्पेक्टर अनुपम कालिया के साथ हाल काम कर रहे है। कांग्रेस सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे है। पिछले 10 सालों से एक ही सीट पर बैठे दिनेश अब भी सीट छोड़ने को तैयार नही। वही ड्रग इंस्पेक्टर अनुपम कालिया से उनके तबादले के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ़ कह दिया कि दिनेश का तबादला नही हुआ पर वही जब सिविल सर्जन सेल बात की गई तो उन्होंने कहा कि तबादला हुआ है। अब देखना ये है कि भाजपा नेता के क़रीबी दिनेश यहाँ ओर कितने दिन नौकरी कर कांग्रेस सरकार को ठेंगे पर रखते है।