फ़ेसबुक लाईव करके लोगों का उत्पीड़न करने वाले तथाकथित पत्रकारों पर मामला दर्ज

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में लोगों की लाईव वीडियो अपने फ़ेसबुक पेज पर चलाकर उन्हें बाद में ब्लैकमेल करने वाले तथाकथित पत्रकारों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है, जिनमें से एक को पुलिस ने आज काबू कर लिया है जबकि बाक़ी के साथी फरार हैं जो फ़िलहाल पुलिस की हिरासत से

दूर है। पुलिस ने दीपक उर्फ़ दीपू नाम के ऐसे पत्रकार को काबू किया है जिसका मीडिया से कोई लेन देन नहीं था पर एक फ़ेसबुक पेज बनाकर लोगों को ब्लैकमेल कर रहे थे जिनके क़रीब 8-10 साथी भी शामिल हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि मनी ढाबा के मालिक की सब्ज़ी से कीड़ा निकलने के बाद पत्रकारों ने उसे इतना प्रताड़ित किया कि उसकी मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने तथाकथित क़रीब 10 पत्रकारों पर मामला दर्ज किया है जिनमें से फ़िलहाल एक को गिरफ़्तार किया गया है जबकि बाक़ी फरार हैं। पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खँगाल रही है ओर लाईव करके वीडियो डिलीट करने वालो की जाँच साइबर सेल कर रहा है।