गिरी रिहाईशी इलाक़े में बने कमरशियल मकान की छत,8 लोग ज़िंदा दबे

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma.  

जालंधर में हो रही लगातार बरसात के कारण एक मकान की छत गिर गई। जिस मकान की छत गिरी वो रिहायशी इलाक़े में बना कनरिशयल मकान था जो काफी कंडम हालत में था। जिसमें परिवार के 8 सदस्य दब गए। घटना के बाद मोहल्ला निवासियों ने पहुँचकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। पर 7 लोग मलबे से ज़िंदा बाहर आ गए जबकि एक बच्ची की मौत हो गई है। घटना थाना बस्ती बावा खेल के अधीन आते आदर्श नगर में कबूतरा वाला बेड़ा के नाम से मशहूर क्वार्टरों की है।जहाँ के एक कमरे की छत गिरने से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई इस घटना में परिवार के 8 लोग मलबे के नीचे दब गए मोहल्ला निवासियों द्वारा घटना के बाद तुरंत परिवार के सभी सदस्यों को मलबे से निकाला गया परंतु मलबा ज्यादा होने के कारण 10 साल की लड़की की इलाज दौरान मौत हो गई।

हादसे के दौरान मृतका  के पिता को सिर पर चोट लगी जबकि उसकी दो बहनें और तीन भाइयों को मामूली चोटे आई। मृतका की पहचान सुषमा पुत्री राधेश्याम निवासी कृष्णा नगर के रूप में हुई।मृतका का परिवार उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच के थाना गोंडी के गांव गोला गंज का रहने वाला है। लड़की के पिता राधेश्याम का कहना है कि वह टीवी टावर में माली की नौकरी करता है और नौकरी के बाद घर आकर अपने परिवार के साथ खाना खाकर सोने की तैयारी ही कर रहा था तो अचानक ही करीब 10:00 बजे उसके कमरे की छत गिर गई।इसके बाद क्वार्टर के दूसरे कमरों में रहने वाले लोगों ने उन्हें छत के मलबे से निकाला उसने बताया कि बेटी कमरे में एकदम बीचो-बीच सो रही थी जिस कारण उसको अधिक चोट आई बेटी के सर पर गहरी चोट लगने से काफी खून निकल आया था।जिसको 108 एंबुलेंस की सहायता से निजी अस्पताल मैं पहुंचाया गया और इलाज दौरान उसकी मौत हो गई।