अस्पताल में लगी आग-10 बच्चों की दर्दनाक मौत, 16 लड़ रहे ज़िंदगी की जंग

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

मेडिकल कालेज में भीषण आग लगने से नवजात 10 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 16 बच्चे ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रहे है।
उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में शुक्रवार को भीषण आग लगने से 10 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 16 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस हादसे ने अस्पताल में हड़कंप मचा दिया, जिसमें परिजन और मरीज जान बचाने के लिए अफरातफरी में भागने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे के वक्त NICU में कुल 54 बच्चे भर्ती थे। झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।