BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
पंजाब में बस ड्राइवर के साथ अगली सीट पर अब कंडक्टर बैठ नहीं पाएंगे,ये आदेश हादसो में कमी लाने के लिए किए गए है। पीआरटीसी के एमडी ने एक चिट्ठी जारी कर आदेश जारी किए है कि बस में कंडक्टर ड्राइवर के साथ अगली सीट पर नहीं बैठेंगे, कंडक्टर को अब बस के पिछले दरवाज़े के पास बैठना होगा ओर सवारियों को खुद सावधानी से बस में चढ़ाया जाएगा। इससे पहले बस में कंडक्टर ड्राइवर के साथ बैठकर अपना समय बिता लेते थे पर अब आज इस फ़ैसले से कंडक्टर बस में पिछला दरवाज़ा खोलकर बैठेंगे।