जालंधर(राजेश शर्मा)
रैणक बाजार की ए.सी. मार्किट में चल रहा जुआ लूट की वारदात के दौरान हुई फायरिंग के मामले में कमिश्नरेट के सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस ने मुख्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
डी.सी.पी. गुरमीत सिंह ने बताया कि नवम्बर 2018 मे रैणक बाजार की ए.सी. मार्किट में चल रहे जूए को लूटने की कोशिश हुई। जुआ लूट की वारदात के दौरान फायरिंग हुई और साहिल नामक युवक घायल हो गया।
डीसीपी गुरमीत सिंह ने बताया कि इस मामले में वारदात के मुख्यारोपी विवेक महाजन वासी ईश्वर नगर तथा रिशू वासी रस्ता मोहल्ला फरार चल रहे थे।
- डीसीपी ने बताया कि बीते दिन सी.आई.ए. स्टाफ का चार्ज संभालने वाले इंस्पैक्टर हरविन्दर सिंह द्वारा इस मामले की जांच के दौरान मुख्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से 32 बोर की एक रिवाल्वर व कारतूस बरामद किए गए हैं।
डीसीपी ने बताया कि इस मामले मे दोनो पक्षों की तरफ से 16 अपराधियों को नामजद किया गया था।
एक सवाल के जवाब में डीसीपी ने बताया कि दरअसल में 2 नवम्बर की रात को विवेक महाजन अपने साथी मनजीत सिंह बॉबी के दफ्तर में जुआ खिला रहे थे। इस दौरान दूसरे पक्ष के तरूण गिल्ल उर्फ लल्ली ने अपने साथियों के साथ मिलकर जुआ लूटने के लिए हमला कर दिया।
इस दौरान दूसरे पक्ष की तरफ से जुआ लूटने आए अपराधियों पर गोली चला दी।
डीसीपी ने बताया कि विवेक महाजन व अन्यों का गैंगस्टरों के साथ सम्परक है।
उक्त लोगों ने अगस्त 2018 में भी मकलोडगंज में जुआ लूटने की वारदात की कोशिश की थी। विवेक महाजन वहां जुआ खेल रहा था कि वहां पर सेहरा ब्रदर्स मर्डर केस में संलिप्त चिद्दी और गोपी बाजवा ने जुआ लूटने की कोशिश की थी।
इस संबंध में दोनो पक्षों की तरफ से मकलोजगंज में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।