जालंधर में दो युवकों मारी गोलियाँ, दुकानें बंद कर भागे लोग

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में दीवाली के अगले दिन शनिवार शाम को दो युवकों को गोलियाँ मारी गई है, जिनमें एक युवक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है जिसे निजी अस्पताल भर्ती करवाया गया है। घटना जालंधर के खिंगरा गेट की है जहां मनु नाम के युवक पर गोली चलाने का आरोप है बताया जा रहा है कि देर शाम पुरानी रंजिश के कारण गोली चली है जिसमें गोली दो युवकों को लगी है। घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर जाँच शुरू कर दी है। गोली चलने के तुरंत बाद लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी।