जालंधर सिविल अस्पताल में डाक्टरों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी,सारी OPD सेवाएँ बंद

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर के सिविल अस्पताल में सारी सेवाओं को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया है, अस्पताल में सेवाएँ बंद होने से जहां मरीज़ों को काफ़ी परेशानी आ रही है वहीं डाक्टर एक युवक पर पर्चा दर्ज करने की माँग को लेकर अड़ गए है। हड़ताल पर बैठे डाक्टरों ने बताया कि बीती रात एक युवक के द्वारा सिविल अस्पताल में कथित तौर पर नशे में आकर मारपीट की गई जिसने ड्यूटी पर बैठे डॉक्टर का मोबाइल भी तोड़ा ओर मारपीट भी की इतना ही नहीं युवक ने महिला डाक्टर के सात भी बदसलूकी की। आज दूसरे दिन भी डाक्टरी में ओपीडी सेवाओं को बंद करके सिविल अस्पताल में धरना लगा दिया है ओर युवक पर पर्चा दर्ज करके उसे जेल भेजने की माँग की है। जिस पर कारवाई को लेकर डाक्टरों ने आज दूसरे दिन भी दरिया बिछाकर हड़ताल की ओर जब तक आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं होती तब तक ओपीडी सेवाओं बंद रखने को कहा है हालाँकि पुलिस सोमवार को डाक्टरों के बयान लेकर जा चुकी है।