जालंधर पत्रकारी के रूप में आएँ गुंडे ओर बदमाश- नाजायज पिस्तौल सहित एक क़ाबू

BURNING NEWS RAJESH SHARMA 

जालंधर में पत्रकारी के पेशे को बदनाम करने में नक़ली पत्रकार कोई कसर नहीं छोड़ रहे, कभी लोगों सें ब्लैकमेल करके रूपए ऐंठने ओर कभी पत्रकारिता की आड़ में ग़लत धंधे करने। जिसने जीवन भर कभी अख़बार भी ना पड़ी हो वो पत्रकारिता में आ चुके हैं हालाँकि कई पुराने मीडिया से जुड़े भी अपना काम आसान करने के लिए कुछ लोगों के मीडिया कर्मी का आई कार्ड सटीकर जारी करके उसे इस धंधे में ला रहे हैं एक मीडिया के नाम का बेड़ा गरक कर रहे हैं। एक माईक आई डी लेकर ख़ुद को पत्रकार बता रहे हैं, मोटरसाइकिल मेकैनिक से लेकर प्राईवेट एजेंट तक अब पत्रकार है। जालंधर में वेब पोर्टल खोलकर नाजायज पिस्तौल रखने वाले पत्रकार को पुलिस ने क़ाबू किया है, हालाँकि पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने पत्रकार होने की बात कहीं पर बाद में जब उसके पीछे कोई पत्रकार ना आया तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने एक नाजायज पिस्तौल भी उसकी निशानदेही पर बरामद कर ली है।