सिंथेटिक दूध मार्केट में,6000 सैंपल में से 900 फेल- कैंसर,नपुंसकता जैसी पढ़े किन बीमारियों का होंगे शिकार

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

पंजाब में कैंसर का लगातार बढ़ रहा ख़तरा कोई ओर नहीं बल्कि आपकी रसोई से ही हो रहा है। पंजाब में क़रीब 6000 सैंपल दूध के लिए गए जिसमें 900 के करीब सैंपल फेल हो गए है, सेहत विभाग ने दूध के सैंपल भरे थे हालाँकि पंजाब भर में पूरा साल नक़ली दूध खुलकर बिक रहा है पर सेहत विभाग मात्र दीवाली के पास त्यौहारों के सीजन में ही जागता है। पंजाब में अब सिंथेटिक दूध मार्केट में आ चुका है जो एक किलो के पैकेट से 10 किलो नक़ली दूध तैयार हो रहा है जिसमें प्लास्टिक की मात्रा बेहद ज़्यादा है। लोग दूध पी रहे हैं पर ये नहीं पता कि दूध असली है या नक़ली सिंथेटिक दूध पीने से कैंसर का ख़तरा बढ़ रहा है।

इस दूध के क्या है नुक़सान 

असली दूध जैसा ही दिखता है यह, इसलिए इसे गाय-भैंस के दूध में मिलाकर बेचा जाता है। यह मिलावट दूध में पानी मिलाने से कहीं ज्यादा खतरनाक है क्योंकि इस किस्म के मिलावटी दूध के लगातार सेवन से शारीरिक विकास में बाधा, आंखों की रोशनी जाना, पेट में अल्सर, कैंसर और नपुंसकता जैसी कई व्याधियां हो सकती हैं।