ठगी के कई मामले दर्ज होने के बाद जालंधर के ट्रैवल एजेंट ने फिर मारी 48 लाख की ठगी

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में पिछले लंबे समय से लोगों को गुमराह करके करोड़पति बने ट्रैवेल एजेंट ने अब जालंधर निवासी एक ओर को अपना शिकार बनाकर उनसे 48लाख 40 हज़ार रुपए डकार लिए। जिसके बाद

आफिस बंद करके फरार हो गए। पीड़ित गौतम पुत्र राजेश गौतम निवासी गाँव चूहड नकोदर ने थाना नकोदर की पुलिस को शिकायत दी थी कि उसने कैनेडा जाने के लिए बस स्टैंड के सामने स्थित आफिस KP Tour & Travel ओर अब नया आफिस जो गढ़ा  रोड पर अमृत ओवरसीज़ के नाम पर है के मालिक बलराज सिंह ओर उसके भाई सुखराज सिंह ने उनसे ठगी की है। वीज़ा लगवाने के नाम पर उनसे ठगी के साथ उनको अमेरिका का नक़ली वीज़ा दे दिया।उन्होंने बताया कि बलराज सिंह ट्रैवल एजेंट निवासी गाँव तलवंडी भरो जालंधर पर पहले भी ठगी के कई पर्चे दर्ज है। जिस कारण उसका पहले केपी ट्रैवल के नाम का लाइसेंस रद्द हो चुका है पर उसी के नाम का दोबारा लाइसेंस अमृत ओवरसीज कैसे बना से हैरान करने वाला है। ठग बलराज ओर उसके भाई सुखराज के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद दोनों फ़रार है।