पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा का एक ओर एक्शन, मोबाइल दुकानदार-पार्किंग ठेकेदार,गेस्ट हाउस वालों सहित कइयों को चेतावनी, नहीं सुधरे तो कल से होगी F.I.R

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में शहर की पार्किंग व्यवस्था सुधारने के बाद पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने अब लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसे आदेश जारी किए हैं जो सुनने में सख़्त तो है ही पर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश ज़रूर लगाएगी। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने आदेश जारी किए है कि अब कोई भी मोबाइल दुकानदार बिना आईडी प्रूफ़ ओर ग्राहक का मोबाइल नंबर पता लिए बिना ना तो मोबाइल बेचेगा ओर ना ही सिन कार्ड। इतना ही नहीं इसका पूरा डाटा भी संभालना होगा। वहीं पार्किंग ठेकेदार के पार्किंग एरियां में सीसीटीवी कैमरे लगे होना ज़रूरी है इसी के साफ़ बुलेट चलाने वालों को साईलेंसर आवाज़ वाले नहीं होने चाहिए। होटल हाल्ट हाउस वाले के पास आने जाने वाले का पूरा डाटा नहीं हुआ तो उनपर कार्रवाई होगी। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे वाले डीजे नहीं चला सकेंगे। मैरिज पैलेस में सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए।