BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
टैक्स्टाइल इंडस्ट्री ट्राइडेंट के मालिक पद्मश्री राजिंदर गुप्ता ने तिरूपति बालाजी मंदिर को 21 करोड़ की राशि दान की है। यह राशि राजिंदर गुप्ता ने मंदिर पहुंचकर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के एसवी प्राणदान ट्रस्ट को दी। उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।
सभी की मौजूदगी में राजिंदर गुप्ता ने TTD के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वैंकैया चौधरी को उनके कार्यालय में 21 करोड़ का चेक सौंपा। TTD ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी है।
गरीबों के इलाज और बेसहारा लोगों की सहायता को समर्पित राशि
राजिंदर गुप्ता ने बताया है कि उन्होंने यह राशि जन कल्याण के लिए समर्पित की है। ट्रस्ट इस राशि से गरीब व बेसहारा लोगों की सहायता करेगा, और उनका मुफ्त इलाज भी हो सकेगा।
पंजाब के सबसे अमीर इंडस्ट्रियलिस्ट हैं राजिंदर गुप्ता
ट्राइडेंट के मालिक राजिंदर गुप्ता पंजाब के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक हैं। ट्राइडेंट ग्रुप की ओर से बनाए जाने वाले उत्पाद आज देश के अलावा विदेश में भी जा रहे हैं।
पंजाब व MP में हैं ट्राइडेंट के यूनिट
ट्राइडेंट ग्रुप के यूनिट्स पंजाब के लुधियाना, बरनाला, धौला में स्थित हैं। लुधियाना में कंपनी का कॉर्पोरेट ऑफिस है, जबकि बरनाला, धौला और मध्य प्रदेश के बुदनी, भोपाल में कंपनी द्वारा उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। कंपनी के चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत देश-विदेश में शाखाएं हैं।
इनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर करीब 5 हजार करोड़ रुपए का है। राजिंदर गुप्ता को पंजाब का धीरूभाई अंबानी भी कहा जाता है।
दुनिया के अमीर मंदिरों में तिरूपति बालाजी मंदिर
तिरूपति बालाजी मंदिर दुनिया के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है। एक अनुमान के मुताबिक, यह ट्रस्ट दुनिया का सबसे अमीर ट्रस्ट है, जोकि पिछले 12 सालों से 5 सौ करोड़ रूपए तक का दान ले रहा है।
टॉवेल, बेडशीट और कॉटन पेपर बनाती है कंपनी
टैक्स्टाइल कंपनी ट्राइडेंट में तैयार हो रहे उत्पाद आज देश के अलावा विदेश में एक्सपोर्ट हो रहे हैं। हाल ही में USA में भी कंपनी ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई थी, जहां विदेशी ग्राहकों ने उत्पादों की सराहना की। ट्राइडेंट द्वारा कॉटन पेपर के अलावा टॉवेल, बेडशीट, आदि तैयार किया जाता है।
उद्योगपति के साथ समाजसेवी हैं राजिंदर गुप्ता
राजिंदर गुप्ता मशहूर उद्योगपति तो हैं ही, उसके साथ-साथ समाजसेवी भी हैं। वह कई धार्मिक व समाजसेवी संगठनों को दान देते हैं। कोरोना काल में भी ट्राइडेंट की तरफ से देश में लाखों PPT किटें और मास्क तैयार कर मुफ्त बांटे गए थे।
बाप-बेटा संभाल रहे बिजनेस
ट्राइडेंट के मालिक राजिंदर गुप्ता और उनका बेटा अभिषेक गुप्ता मिलकर बिजनेस को संभाल रहे हैं। अभिषेक कंपनी में प्रबंध निदेशक के पद हैं। वह ब्रिटेन के वारविक विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। राजिंदर गुप्ता की एक बेटी नेहा गुप्ता है, जिसने लंदन के कैस बिजनेस स्कूल से फाइनेंस में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है।
PM मोदी सराहना कर चुके
ट्राइडेंट कंपनी की तारीफ खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं। सरकार की तरफ से उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है।