बजट में क्या हुआ सस्ता क्या महँगा ? यहाँ देखे पूरी लिस्ट

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना 7वां बजट पेश कर दिया हैं. इस बजट से आम आदमी को काफी उम्मीदे हैं. इस बजट में वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए. लेकिन सबसे ज्यादा नजरें इस बात पर टिकी थी कि इस बार क्या सस्ता हुआ है और क्या मंहगा. इस बार बड़ी घोषणाएं करते हुए वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन सस्ता करने की घोषणा कर दी है. वहीं कैंसर की दवा भी सस्ती कर दी गई. लिथियम आयन बैटरी सस्ती करने की घोषणा की गई है. जिसका मतलब है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल भी सस्ते हो सकते हैं. साथ ही इम्पोर्टेड ज्वेलरी भी सस्ती करने की घोषणा की गई है।

ये चीज़ें हुई सस्ती 

  • कैंसर के उपचार के लिए तीन और दवाओं पर कस्टम छूट 
  • मोबाइल फोन, संबंधित पुर्जों, चार्जरों पर सीमा शुल्क घटाया
  • एक्सरे ट्यूब पर छूट
  • मोबाइल फोन, चार्जर पर ड्यूटी 15% कम
  • 25 अहम खनिजों पर ड्यूटी खत्म
  • फिश फीड पर ड्यूटी घटी
  • देश में बनने वाले चमड़े, कपड़ा और जूते सस्ते होंगे
  • सोना, चांदी पर 6% कम ड्यूटी 
  • प्लेटिनम पर 6.4% ड्यूटी घटी
  • पेट्रोकेमिकल – अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी
  • पीवीसी – इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा