BURNING NEWS RAJESH SHARMA हिमाचल में छुट्टियों में घूमने गए लोगों के लिए हिमाचल सरकार ने एडवाइज़री जारी कर दी है, हिमाचल के ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर को छोड़कर 9 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटों में यहां के कोटखाई में 17.1MM, नारकंडा AWS में 13.5MM, जत्तन बैराज में 10.8MM, नादौन में 7.0MM, सराहन में 6.0MM, सुंदरनगर में 5.8MM, रोहड़ू में 4.0MM, HMO शिल्लारो में 3.8MM, बर्थिन एग्रो में 0.5MM और बार्थिन में 0.4MM बारिश दर्ज की गई।
पंजाब के लुधियाना में भारी बारिश उधर, आज पंजाब के लुधियाना में भारी बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव हुआ। इस दौरान लोग पानी के बीच से गुजरते नजर आए। वहीं, पंजाब के ही फरीदकोट में भी सुबह-सुबह हल्की बारिश हुई है। बाकी जगहों पर लगातार बादल छाए हुए हैं। हरियाणा के भी लगभग सभी जिलों में फिलहाल मौसम खराब है।
इस सीजन में मौसम विभाग ने पहली बार बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया है। इसे देखते हुए प्रदेशवासियों को सावधानी बरतनी होगी। स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें उन्हें अधिक ऊंचाई वाले, लैंड स्लाइड संभावित क्षेत्रों और नदी-नालों के आसपास न जाने की सलाह दी गई है।