बाप-बेटे की मौत की दर्दनाक CCTV आई सामने, बेटी की शादी के लिए जा रहे थे सब्ज़ी ख़रीदने

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में सुबह तड़कसार हुए सड़क हादसे में सीसीटीवी सामने आई है ज्खासमें बाईक सवार सड़क पर कूड़ा उठा रहे युवक से टकराने के बाद सड़क पर गिरते हैं ओर टिप्पर के नीचे आ जाते है। घटना जालंधर

के नकोदर रोड खालसा स्कूल के पास की है। जहां  बने कूड़े के डंप के सामने हुए टिप्पर और बाइक की टक्कर में बाप-बेटे की मौत हो गई। वहीं इस घटना की लाईव वीडियो सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 16 वर्षीय करमण सिंह बाइक चला रहा है और वह जैसे ही डंप के पास पहुंचा तो उसने पैदल जा रहे व्यक्ति में बाइक मार दी। जिसके चलते बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और बाप-बेटे सड़क पर गिर गए। वहीं सामने से गुजर रहे टिप्पर की चपेट में दोनों आ गए और इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान हेरां गांव के रहने वाले जसवीर सिंह (42) और क्रमण सिंह (16) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों बेटी की शादी के लिए मकसूदां मंडी की ओर सब्जी लेने के लिए जा रहे थे कि यह घटना हो गई।

बताया जा रहा है की बहन की आज ही शादी थी लेकिन इस हादसे से परिवार में शोक की लहर छा गई है। दर्दनाक हादसे में तरनजीत सिंह और उसके पिता की मौत हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स मौके पर पहुंच गई और दोनों के शवों को कपड़े से ढक दिया है। मामले की जांच में जुट गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि हादसे में दोनों लोगों के शरीर के अंग सड़क पर बिखर गए।

मामले की जानकारी देते हुए जसवीर के जीजा मोहिंदर सिंह ने बताया कि आज बेटी की शादी थी। हमें मकसूदां मंडी में सब्जी लेने के लिए जाना था। मैं बाइक पर थोड़ी आगे निकल गया। दूसरी बाइक पर जसवीर और करमण आ रहे थे। कुछ दूरी पर जाकर जब जसवीर नहीं आया तो उसने कॉल की, लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाई।

तब उसने गांव में कॉल कर कहा कि जसवीर और क्रमण फोन नहीं उठा रहे हैं। इसके बाद वह अपनी बाइक पर वापस आने लगा। जब खालसा स्कूल डंप के पास पहुंचा तो उसे एक्सीडेंट के बारे में पता लगा। इसके बाद उसने परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दी।