पंजाब के 8 लोग हरियाणा में ज़िंदा जले,पढ़े दर्दनाक खबर

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

हरियाणा के नूंह में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया है. नूंह में एक टूरिस्ट बस में आग लग गई. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं दो दर्जन के करीब लोग घायल हुए हैं. बस में करीब 60 लोग सवार थे. मिली जानकारी के मुताबित बस में सवार लोग धार्मिक स्थलों के दर्शन करने जा रहे थे. बस में लगी अचानक आग को देखकर स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. वहीं घटना की सूचना मिलने पर आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि बस में सवार लोग तीर्थ स्थान मथुरा और वृंदावन में दर्शन कर लौट रहे थे. वहीं हादसे के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बस में सवार लोग धार्मिक यात्रा पर थे. सवार लोगों में अधिकांश पंजाब और हरियाणा के रहने वाले थे. सभी बनारस और वृंदावन की यात्रा कर लौट रहे थे. इसी दौरान बस में आग लग गई और इतना बड़ा हादसा हो गया. घायल लोगों में महिला और बच्चे भी थे. कई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस पीछे से जल रही थी. बस में से लगातार धूआं निकल रहा था. लेकिन ड्राइवर को इसकी जानकारी नहीं था. कुछ लोगों ने बाइक से बस का पीछा किया और ड्राइवर को आग की जानकारी देकर बस रुकवाया. हालांकि इस बीच आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया था.