जिनकी बदौलत बुरी तरह हारी जालंधर में कांग्रेस वही माँग रहे अब चन्नी के लिए वोट

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में जिनकी बदौलत कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विधानसभा चुनावों में बुरी तरह हारे थे वो अब चन्नी को जीताने के दावे करने लगे है, चन्नी की जीत पक्की करने के लिए कांग्रेस के ऐसे नेता भी हैं जो ख़ुद बुरी तरह हारे पर एक वहम बरकरार है कि उनके चुनाव प्रचार से कांग्रेस मज़बूत हो रही है। चन्नी के हर दम साथ रहनेवाले जालंधर के पूर्व विधायक राजेंद्र बेरी को आप विधायक रमन अरोड़ा ने हरा दिया था रमन अरोड़ा की इलाक़े में इतनी पैठ भी नहीं थी जबकि बेरी मौजूदा विधायक थे पर फिर भी लोगों की निराशा के कारण उन्हें हार देखनी पड़ी। बेरी के इलाक़े के लोगों के प्रति ग़लत रवैये काम ना करवाने ओर लोगों की समस्याओं को ना सुनने के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा था जिस कांग्रेस को लोगों ने जालंधर में बुरी तरह हराकर आप को जिताया क्या वो कांग्रेस वर्करों के कहने पर लोग चन्नी को वोट करेंगे।

महिला पार्षद की लोगों से बेरुख़ी, इलाक़े के विकास को किया 5 साल नज़रअंदाज़-अब चन्नी के लिए कर रही चुनाव प्रचार 

चन्नी के साथ हर दम करने वाली महिला पार्षद भी लोगों की निराशा झेलने में किसी से कम नहीं भले ही वो लगातार जीत पार्षद बनी हो पर उस महिला पार्षद की जीत कारण हर बार सामने वाला उम्मीदवार कमजोर होना ही था, हालाँकि लोग महिला पार्षद को चुनावों में सबक़ सिखाकर ज़रूर दिखाएँगे कि आपके इलाक़े के लोग आपसे कितने खुश हैं पर चन्नी के लिए चुनाव प्रचार करना भी चन्नी के लिए उनकी जीत नहीं बल्कि हार को नज़दीक लाया जा रहा है। सुशील रिंकू को विधानसभा चुनावों में भी यही वहम था पर वो इन्हीं वर्करों की मदद से हारने के बाद निकल गया था। चन्नी को लोगों की भीड़ ज़रूर नज़र आ रही है पर वो भीड़ पूर्व सीएम का चेहरा देखने वाले लोगों की है कि ना कि वोटरों की,