सोमावती अमावस्या पर करें गंगा स्नान,दूर होगा पितृ दोष,जानें विधी

BURNING NEWS✍️
हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है। इस माघी अमावस्या के नाम भी जाना जाता है। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, इस साल अमावस्या 8 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी।

सोमवती आमवास्या भी 8 अप्रैल को ही है. उस दिन का ब्रह्म मुहूर्त 04:32 AM से 05:18 AM तक है. इस समय से आप सोमवती आमवास्या का स्नान और दान कर सकते हैं. इस दिन व्रत रखते हैं और भगवान शिव की पूजा करते हैं. सोमवती आमवास्या साल में बहुत कम ही होती है. उस दिन स्नान के बाद पितरों की पूजा करनी चाहिए. उनके लिए तर्पण और दान जरूर करना चाहिए. पितृ दोष से मुक्ति के भी उपाय कर सकते हैं.

 

error: No Selection, Please!!!