जालंधर में पैट्रोल पंप मालिक निकला ठग,करोड़ों की ठगी का पर्चा दर्ज

BURNING NEWS RAJESH SHARMA 

लोगों को प्रापटी में पैसे लगाकर दोगुना करने का कहकर ठगी मारने वाले पैट्रोल पंप मालिक पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दोआबा चौक देवी तालाब मंदिर के नज़दीक JMD नाम से पैट्रोल पंप चलाने वाले ने एक दो नहीं बल्कि कइयों से ठगी की है जो बाक़ी शिकायतकर्ता भी फ़िलहाल दबके बैठे थे जो अब धीरे धीरे सामने आने लगे है।
कैलाश नगर के रहने वाले एक पर्टी डीलर ने अपने ही दोस्त को प्रापर्टी में 78 लाख रुपए इंवैस्ट करके 3 माह में 32 लाख कमाने का झांसा देकर ठग लिया। काफी नमय बीत जाने के बाद भी प्रापर्टी

डीलर ने काम नहीं करवाया तो पैसे मांगने पर धमकियां देने लगा जिसके बाद इस संबंधी पुलिस को शिकायत दी जिसके बाद थाना 8 की पुलिस ने आरोपी प्रापर्टी डीलर शलिंदर कुमार पुत्र रवि प्रकाश निवासी कैलाश नगर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में इंदरजीत सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी न्यू जवाहर नगर ने बताया कि वह शलिंदर कुमार को काफी समय से जानता है। रबड़ कैमिकल के कारोबारी इंदरजीत सिंह को प्रापर्टी डीलर शलिंदर कुमार ने प्रापर्टी में इंवैस्ट करने को कहा था। शलिंदर ने इंदरजीत सिंह को 2 प्रापर्टी गुज्जापीर रोड और एक प्रापर्टी पठानकोट रोड पर दिखाई। शलिंदर ने झांसा दिया कि जनवरी 2024 में 78 लाख की तीनों प्रापर्टी

1 करोड़ 10 लाख रुपए में बिकेगी। इंदरजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने सितंबर 2023 से लेकर अक्तूबर 2023 तक उसने 54 लाख रुपए शलिंदर को कैश दिए जबकि

24 लाख रुपए 6 अक्तूबर 2023 को बैंक में ट्रांसफर कर दिए। इंदरजीत सिंह ने कहा कि जनवरी माह भी बीत जाने के बाद शलिंदर कुमार ने न ही प्रापर्टी से फायदा करवाया और नहीं उसके 78 लाख रुपए लौटाए। इंदरजीत सिंह ने जब अपने पैसे मांगे तो आरोपी शलिंदर ने उसे धमकियां देनी शुरू हो गई। इस संबंधी जब पुलिस को शिकायत दी गई तो पुलिस ने जांच के बाद दज शलिंदर कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। जन फिलहाल आरोपी प्रापर्टी डीलर की क गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जिसके गि लिए छापामारी की जा रही है।