कैनेडा में 19 साल के छात्र ने की परिवार के 6 लोगों की हत्या

BURNING NEWS✍️

कैनेडा की राजधानी ओटावा (Ottawa) में बुधवार देर रात एक मां और चार छोटे बच्चों सहित श्रीलंका के छह लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस वारदात की जानकारी देते हुए बताया कि हत्या होने के बाद देश में हड़कंप मच गया क्योंकि इस तरह की घटनाएं कनाडा में आम तौर पर नही होती हैं. मारे गए लोगों में एक 35 साल की महिला, उसके 7, 4, 2 और 2 महीने के बच्चे और परिवार का परिचित एक 40 साल का व्यक्ति था. हमले में बच्चों के पिता भी घायल हो गए और उन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एजेंसी के मुताबिक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना को ‘भयानक त्रासदी’ कहा है.

पुलिस ने कहा कि श्रीलंका के 19 वर्षीय छात्र फेब्रियो डी-जोयसा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर फर्स्ट डिग्री हत्या के छह मामले और हत्या की कोशिश का एक आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि डी-जोयसा परिवार को जानता था और उनके घर में रह रहा था.

ओटावा के पुलिस प्रमुख एरिक स्टब्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह पूरी तरह से निर्दोष लोगों पर की गई हिंसा का एक संवेदनहीन कृत्य था.

error: No Selection, Please!!!