BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
पंजाब में ट्रैवल एजेंटों के आफिस के बाहर लोगों की ठगी के पैसे वापिस दिलवाने की बातें कहकर एजेंटों को ब्लैकमेल करने वाले भाना सिद्धू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ये एफ़आइआर लुधियाना में दर्ज हुई है। चंडीगढ़ की महिला ट्रैवल एजेंट इंद्रजीत कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो इमिगरेशन का काम करती है जो कई लोगों के वीजे नहीं आते तो वो पैसे वापिस कर देती है पर एक मामले में भाना सिद्धू ने किसानों का धरना उनके घर ओर आफिस के बाहर लगवा दिया जिसके बाद धरना उठवाने की एवज़ में उनसे दस हज़ार ले लिए। बाद में रोज़ाना ब्लैकमेल करने लगा तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने एफ़आइआर दर्ज कर दी है।