बोरेवाल में गिरे फतेहवीर को 51 घंटे बाद भी नही निकाल पाया प्रशासन

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma.

150 फ़ुट के बेरोवाल में गिरे फतेहवीर को निकलने के लिए राहत काम देर रात भी जारी है। वही फतेहवीर को निकलने के लिए प्रशासन कड़ी मुशकत कर रहा है। मौक़े पर पहुँचेंगे SGPC के प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने कहा,फ़तेह की तंदरुस्ती के लिए अरदास कर रहेलहै तो वही सरकार को भी इस मामले मैं सार लेने की की दरखास्त।
संगरूर में कल दोपहर से सुनाम के पास गांव भलवानपुर मैं 2 साल का मासूम फतेहवीर तकरीबन 150  फुट के बोरवेल में फसा हुआ है जिसके बाद से ही फतेहवीर को निकलने के लिए प्रयास जोरो शोरो से शुरू किये गए है,अभी तक की बात की जाये तो NDRF की टीम से लेकर फ़ौज , पुलिस और सिविल प्रशासन मौके पर ही बच्चे को सही सलामत बहार निकलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है,वही संगरूर के DC ने कहा है की पूरी टीम पहुंच चुकी है और फतेहवीर को बचाने के लिए हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है।