BURNING NEWS RAJESH SHARMA
जालंधर पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा ट्रैफ़िक की समस्या सुधारने के लिए नगर निगम के साथ मिलकर ट्रैफ़िक को सुचारू ढंग से चलाने के लिए हरेक थाने की पुलिस ने आज सड़कों पर पैदल निकल गशत की, वहीं दुकानों के बाहर किए नाजायज क़ब्ज़ों को जहां पुलिस ने उठाया वहीं कई दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दुकानों के बाहर सड़कों पर क़ब्ज़े ना करे। एक दिन की चेतावनी के बाद दुकानदार क़ब्ज़ा सड़कों से नहीं उठाते तो उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। पर वहीं जालंधर के माडल हाउस इलाक़े में नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों की मदद से बिना पार्किंग सुविधा के बनी घई बेकरी ने पार्किंग व्यवस्था ही ख़राब कर रखी है। राहगीरों का इस सड़क से आना जाना भी हराम हो चुका है, लोगों को अब उम्मीद है कि जालंधर के नए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा नाजायज घई बेकरी की पार्किंग समस्या से लोगों को निजात दिला सकते है।