BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
मात्र जालंधर फगवाड़ा लुधियाना में अपनी सेवाएँ देने वाले तेज तरार इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार को जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने सीआईए स्टाफ़ का इंस्पेक्टर नियुक्त किया है, 150 किलो से ज़्यादा हैरोईन पकड़ने वाले इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने लोहियां ओर शाहकोट में रहकर 15- व 20 किलों हैरोईन बरामद की थी इसके साथ ही संदीप नंगल अंबिया,नकोदर में गैंगसटरों के हाथों मारे गए टिममी चावला मर्डर केस सहित फगवाड़ा से गाड़ी छीनने वाले लुटेरे जिन्होंने पुलिस मुलाजिम का कतल किया था जैसे केस ट्रेस करने वाले अब जालंधर सीआईए के इंचार्ज होंगे। क़रीब 200 के नाजायज रिवाल्वर बरामद करके अपराधी जेलों में डाले है। सुरेंद्र कुमार को चार्ज देते ही पुलिस कमिश्नर ने सीआए स्टाफ़ की बाक़ी पोस्ट भी ख़त्म कर दी है। सीआईए 2 कहे जाने वाले विंग को भी ख़त्म कर दिया है ओर इससे पहले एंटी फ़्राड पीओ स्टाफ़ विंग पुलिस कमिश्नर ने ख़त्म किया है। सीआईए इंचार्ज अशोक को लाइन हाज़िर किया गया है ओर हरविंदर को दूसरे थाने में लगाया गया है। सुरेंद्र कुमार ने सीआईए इंचार्ज लगते ही शहर के अपराधियों को अपराध करने से दूर रहने की चेतावनी दी है।