ECO COUNTY VILLA बनाने में इस्तेमाल हो रहा ज़मीनी पानी,प्रशासन सोया

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA

जालंधर के 66 फूटी रोड पर नए बन रहे VILLA में ज़मीनी पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है जो ज़मीनी पानी के दुरूपयोग कर पानी का इस्तेमाल कर अपनी जेबें गर्म कर रहे है। ECO County बनाने के लिए करोड़ों की ज़मीन पर आलीशान VILLA बनाकर जहां प्राप्टी कारोबारी ख़ुद अपनी जेबें गर्म करने में लगे हैं वहीं प्रशासन को चूना लगाकर ज़मीनी पानी का इस्तेमाल कर पंजाब में पानी की क़िल्लत को ओर बड़ा रहे है। 66 फूटी रोड पर कई ऐसे डीलर हैं जिन्होंने कालोनियों को तो अप्रूव्ड करवाया पर पानी का इस्तेमाल कर ज़मीनी पानी को ख़त्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हैरानी की बात है कि इन कोलोनियों को अप्रूव्ड करते समय पानी ज़मीन से नहीं लिया जाएगा ये साफ़ किया जाता है अगर कोलोनाईजर ज़मीन के पानी का इस्तेमाल करता है तो उनकी कोलोनी को नाजायज ढंग से बताकर उसका लाईसेंस रद्द किया जाता है पर 66 फूटी रोड पर ऐसा देखने को नहीं मिलता। करोड़ों रुपए इंवेसटमेंट करने वाले कोलोनाईजर पानी ख़ुद का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं हालाँकि इसके लिए उनको पानी खुद से लाना पड़ता है पर यहाँ ऐसा नहीं प्रशासन की काली भेड़ों का इस तरफ़ बिलकुल भी ध्यान नहीं है।