जालंधर में ट्रैवल एजेंट पर FIR दर्ज होने के बाद भी खोल रखा ठगी का आफिस

BURNING NEWS RAJESH SHARMA
जालंधर में प्रशासन के ठग ट्रैवेल एजेंटों पर शिकंजा कसने के बढ़े बढ़े दावे फेल साबित होते नज़र आ रहे हैं जिन ट्रैवल एजेंटों पर ठगी के पर्चे तक दर्ज है वो भी अपना ठगी का गोरखधंधा बेख़ौफ़ होकर चला रहे है। ऐसा ही मामला देखने को मिला जालंधर के पीपीआर मार्केट में स्थित VS नाम के ट्रैवल एजेंट के आफिस का जिसके ख़िलाफ़ ठगी करने का मामला तो दर्ज है पर बावजूद उसके आफिस खुला है। क़रीब 10 दिन पहले ठगी के शिकार लोगों की शिकायत पर पुलिस ने एफ़आइआर करके उक्त एजेंट को आड़े हाथ लिया था पर प्रशासन की हवाई कार्रवाई के कारण इस एजेंट ने अपना ठगी का आफिस फिर से खोलकर लोगों को लूटने का काम शुरू कर दिया। हालाँकि जालंधर पुलिस की कुछ काली भेड़ों की मिलीभगत से ऐसे ट्रैवेल एजेंट भी हैं जिन पर एफ़आइआर होने के बाद उन्होंने अपने साथी के साथ नए नाम पर आफिस खोलकर वहाँ ठगी शुरू की है। जालंधर बस स्टैंड के पास ठगी में बदनाम ट्रैवेल एजेंट ने अपना आफिस बंद होने के बाद प्रशासन की मिलीभगत से PIMS अस्पताल के सामने मार्केट में आलीशान आफिस बनाकर दूसरे के नाम पर लाइसेंस ले लिया है ओर लोगों को दोबारा लूटा जा रहा है।