BURNING NEWS RAJESH SHARMA
कैनेडा से चल रही भारत के दरमियान दरार धीरे धीरे कम होती नज़र आ रही थी पर इसी बीच कैनेडा के पीएम ट्रूडों ने फिर से भारत पर आरोप लगाने शुरू कर दिए है। ट्रूडो ने निजजर हत्याकांड पर कहा कि इस हत्या कांड में भारत ने सही जवाब नहीं दिया भारत पर ये भी आरोप लगाए गए कि क़ानून से बाहर होकर काम किया गया है। ट्रूडो के इस बयान के बाद भारत कैनेडा के रिश्तों में फिर से दरार आनी शुरू हो गई है हालाँकि कैनेडा में बैठकर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वालो पर कैनेडा सरकार ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है पर उल्टा भारत पर ही आरोप लगा रिश्तों को दोबारा ख़राब करना शुरू कर दिया है। इस मामले में हालाँकि अभी तक भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दिखाई है।