जम्मू,कटड़ा (बर्निंग न्यूज)-
गर्मी की छुट्टियों में अगर आपका मन भी है मां वैषणों के दर्शन करने के लिए जाने का तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों में लोग परिवार सहित मां वैषणों के दर्शन करने के लिए जाते है जो जून से जुलाई तक तो मां के दर्शन करने वालों की भीड़ लगी रहती है इतना ही नही श्राईन बोर्ड़ ने पिछले साल मां वैषणों के दर्शन करने के लिए श्रदालुओं की माथा टेकने की संखया भी तय कर दी थी। मां वैष्णों देवी के दर्मंशन करने के बाद श्रदालू भैरों बाबा के दर्मंशन करने के लिए उनके मनिदर भैरो घाटी भी जाते है जो वहा चलने वाली रोपवे से लोगों को जाने में बहुत आसानी होती है पर अब 5ओर 6 जून को रख-रखाव के चलते रोपवे को बंद रखा जाएगां। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी । एक अधिकारी ने बताया, ‘‘भवन भैरो यात्री रोपवे का नियमित अंतराल पर होने वाले रख-रखाव के चलते परिचालन अस्थायी तौर पर दो दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा । यह पांच और छह जून को बंद रहेगा ।’’ उन्होंने बताया के रोपवे सेवा सात जून से दोबारा बहाल कर दी जाएगी ।