हैरानीजनक-245 ग्राम की बच्ची ने लिया जन्म

BURNING NEWS-SPECIAL 

ये तसवीर जो आप देख रहे है वो है  दुनिया की सबसे छोटे जीवित नवजात शिशु सायबी की है। अमेरिका के सैन डिएगो में 23 हफ्ते की प्रीमैच्योर डिलीवरी होने के कारण पांच महीने पहले जब इस बच्ची का जन्म हुआ था, तो ये महज 245 ग्राम की थी। इसकी लंबाई 23 सेंटीमीटर थी। तभी से ये जिंदगी की जंग लड़ रही थी। अब बच्ची स्वस्थ है। शार्प मैरी बिर्च हॉस्पिटल के मुताबिक बच्ची की ग्रोथ सही है और अब वह 2.54 किलो की हो चुकी है। उसे एनआईसीयू से निकालकर अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई है। ये जन्म के सयम दुनिया में अब तक सबसे कम वजन की जीवित बच्ची बन चुकी है।