BURNING NEWS✍️Rajesh sharma
जालंधर में कई सालों पुरानी बनी पानी की टंकी सुबह अचानक गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पानी की टंकी काफी पुरानी और टूटी फूटी थी जिसे एक-दो दिन पहले ही तोड़ने का काम शुरू किया गया था। पर अचानक पानी की टंकी सिविल अस्पताल के बाहर बनी दुकानों पर गिर गई।जिससे दुकानें पूरी तरह टूट गई इलाका निवासियों ने बताया कि पानी की टंकी अस्पताल के गेट के बिल्कुल साथ बनी हुई थी जिसे दोबारा बनाया जाना था जो तोड़ने वालों को बार-बार कहा गया था प्रशासन की लापरवाही के कारण पानी की टंकी लोगों की दुकानों के ऊपर जा गिरी गिरने के कारण कोई नुकसान तो नहीं हो पाया पर कई गरीबों की दुकान टूट गई। जगदीश राजा जानकारी के अनुसार मला इस्लाम गंज काफी पुरानी टंकी जो कि सिविल अस्पताल के गेट के साथ बनी थी टूट कर गिरी।