MP रिंकू की मेहनत लाई रंग-आदमपुर एयरपोर्ट से पांच रूटों पर जल्द शुरू होगी एयरलाइन सर्विस

BURNING NEWS✍️ RAJESH SHARMA 

आदमपुर एयरपोर्ट से जल्द ही देश के पांच प्रमुख रूटों पर एयरलाइन सर्विस शुरू होगी क्योंकि एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने कोलकाता, बेंगलुरु, गोवा, नांदेड़ साहिब और हिंडन (गाजियाबाद) के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है। यह विचार जालंधर से लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद व्यक्त किया। यहां उन्होंने बताया कि आदमपुर का सिविल एयरपोर्ट बनकर पूरी तरह से तैयार है और अब सिर्फ उसे रनवे से कनेक्ट करने का काम बाकी बचा है जो कि अगले दो हफ्ते में पूरा हो जाएगा। इसके बाद यहां से इन पांच प्रमुख रूटों पर एयरलाइन सर्विस शुरू कर दी जाएगी इसके लिए सारी कार्यवाही पूरी हो चुकी है। रिंकू ने कहा कि आदमपुर एयरपोर्ट की नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कनेक्टिविटी भी बहुत जरूरी है। इसके लिए वह कल एयर इंडिया के साथ बातचीत करेंगे और उनके समक्ष इस एयरपोर्ट को दिल्ली से कनेक्ट करने की मांग रखेंगे। इस दौरान उन्होंने बताया कि आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज के नाम पर रखने के मुद्दे पर भी मंत्रालय में गंभीरता से चर्चा हुई, जहां उन्होंने पंजाब विधानसभा की तरफ से पारित प्रस्ताव का वाला देकर इस संदर्भ में जल्द निर्णय लेने की बात रखी।

सांसद ने आगे कहा कि इस एयरपोर्ट के शुरू होने से दोआबा रीजन के लोगों को अच्छी हवाई सेवाएं मिलेगी और वह देश के अलग-अलग हिस्सों से कनेक्टिविटी प्राप्त करेंगे। इसका सीधा फायदा व्यापारियों, उद्योगपतियों व एनआरआई कम्युनिटी को होगा।