MP SUSHIL रिंकू ने जालंधर में खाद्य पदार्थों में पेस्टीसाइड की जांच के लिए लैबोरेट्री बनाने का प्रस्ताव रखा

BURNING NEWS RAJESH SHARMA

लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने आज लोकसभा की कृषि पशुपालन व खाद्य प्रसंस्करण संबंधी स्थाई समिति की बैठक में जालंधर में एक लैबोरेट्री खोलने का प्रस्ताव रखा जिसमें खाद्य पदार्थों में पेस्टिसाइड, यूरिया इत्यादि की मात्रा की जांच की जा सके।

उन्होंने कहा कि इस लैबोरेट्री से लोगों को काफी फायदा होगा जिससे वे किसी भी वक्त खाद्य पदार्थों फलों, सब्जियों, अनाज इत्यादि में पेस्टीसाइड की मात्रा की जांच करवा सकेंगे और उन्हें पता चलेगा कि यह मात्रा निर्धारित मापदंडों से ज्यादा है या कम।

इसी तरह अनाज भंडारण की व्यवस्था और बेहतर बनाने पर भी उन्होंने जोर दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब देश का सबसे बड़ा फूड बास्केट है लेकिन यहां अकसर अनाज भंडारण करते समय काफी अनाज खराब हो जाता है जिसकी चलते यहां अनाज भंडारण की व्यवस्था को और बेहतर करने और नए हाईटेक गोदाम बनाने की जरूरत है। इस बैठक की अध्यक्षता समिति के चेयरमैन पीसी गद्दीगौडर ने की।