जालंधर में सबसे ज़्यादा जाम लगाने वाले अधूरे फलाईं ओवर पर पहुँचे MP रिंकू, बोले इतने दिनों में करे फ़्लाईओवर की शुरूआत

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA

लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने आज दकोहा फाटक के पास बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का जायजा लिया, जहां उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को इस काम में तेजी लाने का निर्देश जारी किया। रिंकू ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अशोक रोलोनिया के साथ बातचीत में इस प्रोजेक्ट की स्थिति का जायजा लिया और उन्हें जल्द से जल्द इसे मुकम्मल करने के लिए कहा।

सांसद ने कहा कि इस रोड पर पुल के निर्माण कार्य के चलते रोजाना लंबा ट्रैफिक जाम लगता है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है इसके साथ ही उन्होंने निर्माण अधीन पुल के दोनों तरफ सर्विस लेन की खराब हालत का मुद्दा भी उठाया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सर्विस लेन जल्द से जल्द दुरुस्त की जाए ताकि यहां से गुजरने वाले राहगीरों को कोई परेशानी ना हो और जाम की स्थिति ना बने। सांसद ने कहा कि पिछले लंबे समय से यहां फ्लाईओवर का काम चल रहा है जिसे कंपलीट होने में लगातार देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस देरी की वजह से आम लोगों को यहां काफी परेशानी हो रही है जिन्हें रोज लंबे ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ता है, वहीं बारिश के दिनों में सर्विस से लेने पर पानी इकट्ठा होने की वजह से यह परेशानी और भी बढ़ जाती है। जिक्र योग है कि सांसद ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की थी जिसमें पीएपी चौक में बनने वाले नए आरओबी और फिल्लौर में प्रस्तावित आरओबी का मसला उठाया था।