BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
माता चिंतपूर्णी जी के बारे आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले गायक मास्टर सलीम के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करने को लेकर संघर्ष कर रही शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे पार्टी के पंजाब भर से शिवसैनिक पार्टी के राज्य प्रमुख योगराज शर्मा के नेतृत्व में 20 सितंबर दिन बुधवार को जालंधर में अनिश्चितक़ालीन धरना देने पहुँचेंगे।उपरोक्त जानकारी एसएसपी जालंधर देहाती कार्यालय पहुँचे शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेताओं के शिष्टमंडल ने मीडिया को संबोधन करते हुए दी।यहाँ यह बता दें कि डेरा नकोदर में पिछले दिनों एक सूफ़ी महफ़िल में गायक मास्टर सलीम द्वारा माता चिंतपूर्णी दरबार के बारे आपत्तिजनक टिप्पणी की गई जिसके बाद विरोध में उतरी शिवसेना(यूबीटी) द्वारा पिछले दिनों एसएसपी जालंधर देहाती मुखविंद्र सिंह भुल्लर को शिकायत सौंपकर उक्त गायक पर धार्मिक भावनाएँ आहत करने के आरोप में मुक़दमा दर्ज करने की माँग की थी।इसी संबंध में शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे ने पिछले दिनों पंजाब के विभिन्न ज़िलों में बैठकें कर मास्टर सलीम पर मुक़दमा दर्ज करने को लेकर पुलिस प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था।वहीं इस मामले में शिवसेना के तीन दिन के दिए अल्टीमेटम के समाप्त होने पर मुक़दमा न दर्ज होने के चलते शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के पंजाब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजिंदर बिल्ला व् प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा के नेतृत्व में विभिन्न जिलो से पहुँचे शीर्ष नेताओं का शिष्टमंडल जिनमें शिवसेना के पंजाब प्रदेश प्रवक्ता ओमकार कालिया(कपूरथला),प्रदेश प्रवक्ता अश्वनी शर्मा(रोपड़),संगठन मंत्री पंजाब रामपाल शर्मा(मुकेरियाँ),सचिव पंजाब गुरदीप सैनी(फगवाड़ा),सचिव पंजाब डॉ मनमोहन सिंह(होशियारपुर),ट्रांसपोर्ट सेना के प्रदेश प्रमुख मनोज कुमार टिंकु(लुधियाना),उपाध्यक्ष पंजाब नरिंद्र राठौर(नवाँ शहर),ज़िला जालंधर प्रमुख मुकेश स्याल,लुधियाना ज़िला इंचार्ज राजा नंगला,सरपरस्त रजिंदर भाटिया,वरिष्ठ नेता वरुण खन्ना व योगेश बांसल एसएसपी जालंधर देहाती कार्यालय पहुँचे जहां उक्त शिष्टमंडल द्वारा एसपी इन्वेस्टीगेशन मनप्रीत सिंह ढिल्लों से भेंट करने के बाद मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताया कि 20 सितंबर दिन बुधवार को शिवसेना यूबीटी के पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा के नेतृत्व में भर से शिवसैनिक जालंधर पहुँच कर धरना प्रदर्शन करेंगे।उक्त नेताओं ने कहा कि लगातार गायकों द्वारा मंचों पर व् फ़िल्मों में सनातन धर्म की बेअदबी करने व् देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कारवाई में देरी पंजाब में हिंदू समाज से दोगलेपन का प्रमाण दे रहा है जिसे शिवसेना द्वारा किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उक्त नेताओं ने कहा कि गायक मास्टर सलीम पर धार्मिक भावनाएँ आहत करने व् दो समुदायों में दंगा करवाकर पंजाब का माहौल ख़राब करने की सख़्त धाराओं के अधीन मुक़दमा दर्ज कर क़ानूनी कारवाई होने तक शिवसेना यूबीटी द्वारा संघर्ष जारी रहेगा व् अब शिवसैनिक सड़कों पर उतरकर इंसाफ़ के लिए लड़ेंगे जिसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी सरकार व् प्रशासन की होगी।