पंजाब की तहसीलों में नहीं होगी रजिस्टरी, हड़ताल पर गए कर्मचारी

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

लुधियाना में विधायकों के द्वारा तहसीलदारों को निरंतर परेशान करने से ख़फ़ा हुए तहसीलदार नायब तहसीलदारों ने हड़ताल पर जाने का मन बना लिया है। जिससे सुबह से किसी भी मकान की रजिस्टरी तहसील में नहीं होगी।

लुधियाना में पंजाब रेवेन्यू अफसर एसोसिएशन की आज मीटिंग हुई। इस मीटिंग में विधायकों की तरफ से तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को तंग करने के मामले में अपनी कुछ मांगे रखी हैं। जब तक इन मांगों को माना नहीं जाएगा तब तक पंजाब में रेवेन्यू विभाग के अफसर हड़ताल पर रहेंगे। जिस कारण पंजाब में रजिस्ट्रियां नहीं हो पाएंगी।

रेवेन्यू अफसर एसोसिएशन की हैं ये 3 मुख्य मांगे

1. मुख्यमंत्री के स्तर पर 2 बार फैसला होने के बावजूद सिक्योरिटी नहीं मिलना।
2. 2 हफ्तों से PCS 2020 का पैनल चीफ सेक्रेटरी के पास पेंडिंग है पर अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
3. FCR की तरफ से NOC करके 3 चार्जशीटों को फाइल न करना और इंक्रीमेंट रोकने के फैसले को रिव्यू न करना।
पहले 24 जुलाई तक थी हड़ताल

गौर हो कि इससे पहले रेवेन्यू विभाग की यह हड़ताल 24 जुलाई सोमवार तक ही थी। पर अब यह हड़ताल अनिश्चितकालीन समय के लिए बढ़ा दी गई है। एसोसिएशन का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।

DC कर्मचारियों ने वापिस ली हड़ताल

गौर हो कि आज डीसी ऑफिस के कलम छोड़ कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल वापिस ले ली है और वह फिर दोबारा काम पर लौट चुके हैं। यह हड़ताल आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश चड्ढा की सफाई के बाद ली गई थी।