BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर में बैटरी आटो के कारण हो रहे ट्रैफ़िक जाम को लेकर पुलिस प्रशासन सख़्ती बरतने जा रहा है। पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की मीटिंग में स्पष्ट कर दिया है कि अब बैटरी आटो की आर सी बनानी ज़रूरी है। इससे पहले बैटरी वाले आटो रिक्शा की आर सी नहीं बनती थी पर शहर में ट्रैफ़िक व्यवस्था के साथ ग़लत ढंग से आटो चलाने वालों के कारण निरंतर हादसे हो रहे है। जिसको देखते हुए अब बैटरी आटो की आरसी बनानी ज़रूरी होगी। एसपी ट्रैफ़िक जालंधर कमल प्रीत सिंह चाहल ने आज आरटीए जालंधर के साथ मीटिंग की जिसमें आटो रिक्शा का मुद्दा उठाया। जल्द ही अब आटो रिक्शा की आर सी बनके ही सड़कों पर दौड़ेंगे।