BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
महज डेढ़ लाख रुपए के लिए ब्यास की एक फाइनांस कंपनी के कारिंदों ने रामामंडी में एक व्यक्ति को किडनैप कर लिया। पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे के भीतर पीछा कर
सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए । आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, किरपान, दातर, खंडा, बेसबैट, एक बाइक, एक कार और पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान ब्यास के अलग-अलग गांवों के रहने वाले आकाशदीप सिंह, बलजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरमीत कौर, अमृतपाल सिंह, अर्शदीप सिंह और हरविंदर सिंह के रूप में हुई है।
8 जुलाई को न्यू गणेश नगर की रहने वाली हरजीत कौर ने सूचना दी कि उसके पति अमरीक सिंह को कोरोला कार और बाइक सवार युवक मारपीट करके के बाद किडनैप करके ले गए हैं। उन्होंने बताया कि एडीसीपी सिटी वन कंवलप्रीत सिंह चहल के नेतृत्व में एसीपी सेंट्रल निर्मल सिंह ने रामामंडी थाना के एसएचओ राजेश कुमार और चौकी इंचार्ज विक्टर मसीह के साथ इन सातों आरोपियों को गिरफ्तार करके अमरीक सिंह को इनके चंगुल से छुड़वाया। अमरीक सिंह की एक रिश्तेदार ने ब्यास की डांगा फाइनांस कंपनी से डेढ़ लाख रुपए लिया था। अमरीक उस रिश्तेदार के गारंटर थे। इसी के चलते फाइनांस कंपनी के मालिक ने उसे किडनैप करके जबरदस्ती पैसे निकलवाने की साजिश रची। फिलहाल पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं और कंपनी का मालिक अभी फरार है।