BURNING NEWS RAJESH SHARMA
कैनेडा भेजकर क़रीब 700 बच्चों का भविष्य ख़राब करने वाले जालंधर के ट्रैवेल एजेंट ब्रिजेश मिश्रा सहित कई ट्रैवेल एजेंटों के नाम पुलिस के सामने आए है। कैनेडा गए बच्चों ने सीएम मान को लिखी चिट्ठी में ट्रैवेल एजेंटों के नाम बताए हैं जिन्होंने उनके साथ धोखा किया। फ़िलहाल पाँच ट्रैवेल एजेंटों के नाम सामने आए है,जिनमें जालंधर के ब्रिजेश मिश्रा भी शामिल है। ट्रैवेल एजेंटों में मान सिंह गिल, जसमीत कौर,अतुल महाजन,तरुण कालिया,गुरबाज गिल नाम के ट्रैवेल एजेंट मौजूद है।
सूत्रों के अनुसार जालंधर के तीन बढ़े ट्रैवेल एजेंटों के माध्यम से भी 700 छात्रों में भेजे बच्चे शामिल हैं जिनके दस्तावेज भी नक़ली लगाए गए थे। पुलिस फ़िलहाल उन ट्रैवेल एजेंटों के बारे में जाँच में लग गई है, पुलिस के उच्चाधिकारियों की बनी एक विशेष टीम जालंधर के नामी ट्रैवेल एजेंटों के बारे में पता लगा रही है। वहीं इन ट्रैवेल एजेंटों ने नक़ली दस्तावेज़ो को जिन लोगों से बनवाया था उनकी लिस्ट भी उच्चाधिकारियों के पास पहुँची है जो लोग मात्र कम्प्यूटर पर बैठकर नक़ली दस्तावेज तैयार करके लाखों कमा चुके है।