जालंधर के इस गाँव में 75 साल से क़ब्रिस्तान की माँग को वक़्फ़ बोर्ड ने किया पूरा

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

पंजाब वक्फ बोर्ड का जालंधर के मुस्लिम समुदाय के लिए सराहनीय कार्य सामने आया है। जहां पिछले 75 साल से कब्रिस्तान की मांग कर रहे गांव दंदूवाल के मुस्लिम समुदाय को वक्फ बोर्ड ने ज़मीन खरीद कर देने का ऐलान किया है, क़ब्रिस्तान की माँग करने आए हमदाद मोहम्मद की मौके पर ही समस्या का हुआ समाधान। 

इस मौक़े पर जनाब फ़ारूक़ी ने बताया कि मुस्लिम समुदाय को कब्रिस्तान रिजर्व करना और जहां पर कब्रिस्तान नहीं है वहां पर पंजाब वक्फ बोर्ड अपने फंड से जगह लेकर कब्रिस्तान मुहैया करवाएगा ताकि मुस्लिम समुदाय को क़ब्रिस्तान के लिए आने वाली परेशानी से निजात मिल सके,मुस्लिम समुदाय ने मौक़े पर जनाब फ़ारूक़ी का आभार जताया।